क्राइमटनकपुर

शर्मनाक # टनकपुर में हवश की भूख मिटाने को विक्षिप्त महिला से किया दुराचार, पुलिस ने गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। हवश की भूख मिटाने के लिए एक व्यक्ति ने रोडवेज स्टेशन में एक विक्षिप्त महिला से दुराचार किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यहां के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एक विक्षिप्त महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुराचार करने सम्बन्धी विडियों वायरल हो रहा था। उक्त सम्बन्ध में वायरल विडियो की जॉच करने व स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के उपरान्त उक्त मामला सही पाये जाने पर घटना उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मु0FIR N0-72/21 अन्तर्गत धारा 376(2)(L) भादवि पंजीकृत कर दुराचारी व्यक्ति की पहचान कर तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित दुराचारी व्यक्ति की पहचान हेतु टनकपुर क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की गयी। काफी समय तक लोगों से पूछताछ करने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा वीडियो में दिखाई देने वाले व्यक्ति को पहचान कर बताया गया कि इस व्यक्ति को रोडवेज परिसर एवं रेलवे क्रॉसिंग के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मुखबिरखास को सक्रिय करते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए दुराचारी व्यक्ति को रेलवे क्रॉसिंग के पास टनकपुर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने अपना नाम पता दिनेश चौड़ाकोटी पुत्र मोतीराम चौङाकोटी, निवासी सूखीढांग, अचार फैक्ट्री के पास, चौकी चल्थी, जनपद चम्पावत, उम्र 42 वर्ष बताया गया। उसे वायरल विडियो दिखाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त विडियों में दुराचार करते हुए दिखाई देने वाला व्यक्ति वही है। घटना से सम्बन्धित विक्षिप्त महिला को नियामानुसार कब्जे में लेकर महिला पुलिस कर्मियों की देखरेख में मेडिकल हेतु जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है तथा अभियुक्त का मेडिकल कराकर नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया। विक्षिप्त महिला को उचित देखभाल एवं संरक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर चम्पावत में भेजा गया है। महिला के बयान न्यायालय में दर्ज कराने हेतु विक्षिप्त दिभाषायी एक्सपर्ट उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसओ जसवीर चौहान, एसआई कुंदन सिंह बोरा, एसआई नीशू गौतम, कांस्टेबल शाकिर हुसैन, लाल सिंह, सुरेंद्र गिरी शामिल रहे।

Ad
Ad