टनकपुर # आपदा में मिटा शारदा घाट का नामोनिशान


टनकपुर। भीषण वर्षा से आई आपदा में शारदा नदी इस कदर उफान पर आई कि उसने शारदा घाट का नामोनिशान मिटा दिया। कुछ ही समय पहले करोड़ों की लागत से बनाए गए शारदा घाट का आधे से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जबकि शेष बचा भाष पूरी तरह गाद में तब्दील हो गया है। बताते चलें कि शारदा घाट 2019 में 7 करोड़ के अधिक की लागत से बनाया गया था। डेढ़ माह पूर्व भी शारदा नदी के उफान में आने से शारदा घाट का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया था। वायर केंट आदि के माध्यम से उसकी मरम्मत की गई थी, लेकिन वह इस बार टिक नहीं सकी। शारदा घाट पर बनी पुलिस चौकी और आसपास के लोगों के घर शारदा नदी की चपेट में आने से बाल बाल बचे हैं।

