टनकपुर में हुआ शीश के दानी खाटू श्याम गुणगान महोत्सव का हुआ आयोजन
प्रसिद्ध भजन गायक देवासी सोलंकी, आयुषी राज व ट्विंकल शर्मा के भजनों पर जमकर झूमे भक्त
टनकपुर/चम्पावत। नगर के उत्सव गार्डन में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम खाटू श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें खाटू श्याम का दरबार भी लगा। महोत्सव में चम्पावत जनपद समेत अन्य नजदीक क्षेत्र खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता, मित्र राष्ट्र नेपाल से भी खाटू भक्तों ने शीश के दानी खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
खाटू श्याम जी की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शामली से आए दक्ष म्यूजिकल ग्रुप के साथ दिल्ली से आईं सुप्रसिद्ध गायक देवासी सोलंकी ने खाटू श्याम के भजनों पर अपनी प्रस्तुति दी। श्याम का जादू है सिर चढ़कर बोलेगा…, भजन गायिका ट्विंकल शर्मा ने बालाजी एवं खाटू श्याम, आजा आजा श्याम बाबा, हारे का तू है सहारा सांवरे, उज्जैन की गायिका आयुषी राज ने खाटू वाले श्याम तू रखना सबका ख्याल है, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन गाए। खाटू श्याम की भक्ति में लीन लोग देर रात से सुबह तक जमकर थिरके।




कार्यक्रम का समापन खाटू श्याम की अरदास एवं आरती के साथ हुआ। अंत में सभी भक्तजनों का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजीव गर्ग, दीनदयाल अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, संजय गर्ग, मनीष अग्रवाल, मयंक गर्ग, मोहित अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, बीना अग्रवाल, हर्षवर्धन रावत, सुनील शरण अग्रवाल, सुरेंद्र शारदा, सुनील अग्रवाल, रोहिताश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
