जनपद चम्पावतधर्म

चम्पावत में शुरू हुई शिव कथा; भारतीय संस्कृति के प्राण हैं वेद और पुराण: डॉ.सर्वेश्वर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में शिव कथा का शुभारंभ हो गया है। कथा के पहले दिन आशुतोष महाराज के शिष्य डॉ.सर्वेश्वर ने कहा कि वेद और पुराण भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। उन्होंने कहा कि पुरातन समय से ही भारत आध्यात्मिक गुरु रहा है।
बुधवार को जीजीआईसी रोड स्थित लडवाल स्टेडियम में शिव कक्षा का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व एसपी देवेंद्र पींचा ने दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारंभ किया। कथा व्यास डॉ.सर्वेश्वर ने कहा कि संपूर्ण विश्व में भगवान शिव के असंख्यक भक्त उपासना करते हैं। कहा कि विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में भगवान शिव की उपासना के प्रमाण मौजूद हैं। तुर्किस्तान के बेबीलोन शहर में विशालकाय शिवलिंग है। स्कॉटलैंड में स्वर्ण जड़ित, आयरलैंड, ब्राजील, मैक्सिको, जावा, कंबोडिया, सुमात्रा, नेपाल, भूटान और इटली जैसे देशों में भी शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। कहा कि वर्तमान में समाज में व्याप्त हिंसा और वैमनस्यता शिव तत्व के विलुप्त होने की वजह से हो रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से नियमित रूप से शिव भक्ति करने को कहा। इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र लडवाल, भाजपा नेता शंकर दत्त पांडेय, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह तड़ागी, सभासद रोहित बिष्ट, भाजयुमो नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

Ad