टनकपुरधर्मनवीनतम

श्री पूर्णागिरि मेला 2023 : नौ मार्च से नौ जून तक चलेगा, एडीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने तहसील सभागार में अधिकारियों एवं पुजारियों के साथ बैठक की। जिसमें अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरस्त करने के दिए निर्देश। मेला नौ मार्च से नौ जून तक तीन माह तक चलेगा।
जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी ने पूर्णागिरि मेले के दौरान होने वाली समस्याओं को एडीएम के सम्मुख रखा। जिस पर एडीएम वर्मा ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पार्किंग स्थल, सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं को जल्द से जल्द से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को पूर्णागिरि में दो एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से 10 छोटी बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, ई-रिक्शा चालकों पर रेट लिस्ट निर्धारित करने, बाटनागाड़ में ट्रांसफार्मर लगाए जाने, शारदा घाट में बिजली लगाए जाने आदि समस्याओं का जल्द निवारण किए जाने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग को 15 जनवरी तक पुलिस फोर्स की व्यवस्था हेतु संबंधित मेले में तैनात पुलिस फोर्स की विस्तृत जानकारी मेला संचालन समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं टनकपुर पूर्णागिरी में किए जाने वाले विकास कार्य जिनकी धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, वह सभी कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ भैरव मंदिर मैं स्थित मेडिकल कैंप काली मंदिर के पास शिफ्ट करने को कहा गया। उन्होंने इस दौरान रोडवेज को बसों के संचालन हेतु निर्देश दिए। बैठक में पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने पूर्णागिरि मेले के दौरान आने वाले वाहनों को ठुलीगाड़ और उचौलीगोठ में पार्क करने के बजाय टनकपुर में ही पार्क करने का सुझाव रखा।
बैठक में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, तहसीलदार पिंकी आर्या, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, व. प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र कुमार, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, शारदा रेंजर महेश सिंह बिष्ट, बूम रेंजर गुलजार हुसैन, ऊर्जा निगम के एई मयंक भट्ट, सिंचाई विभाग एसडीओ आरके यादव, जल संस्थान के एई बीएस कुआर्बी, जेई विपिन चंद्र कॉलोनी, आरएम पवन मेहरा, पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, पूर्ति निरीक्षक भुवन राम, मंदिर समिति उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, भूतपूर्व अध्यक्ष भूवन पांडेय, डॉ़ हेमंत शर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी, सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष विकास धामी, महासचिव नारायण सिंह गैड़ा आदि मौजूद रहे।

Ad