जनपद चम्पावतधर्म

खरही के नाखुड़ा स्थित शिव मंदिर में 18 से 26 तक होगी श्रीमद् भागवत कथा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लधियाघाटी क्षेत्र में खरही के नाखुड़ा स्थित शिव मंदिर में 18 से 26 सितंबर तक विशाल श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। कथा वाचक प्रकाश कृष्ण शास्त्री (बैजगांव वाले) एवं मंदिर पुजारी राकेश चन्द्र भट्ट की उपस्थिति में भागवत कथा समिति की बैठक हुई। नाखुड़ा शिव मंदिर में आयोजित बैठक में कथा स्थल पंडाल सहित अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

लधिया एवं क्वैराला घाटी क्षेत्र के आराध्य आदि शक्ति लधौनधुरा बाबा के नित्य पूजा स्थल शिव मंदिर नाखुड़ा में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजित बैठक में कथा स्थल, पंडाल सहित अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं कथा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कथा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि खरही के शिव मंदिर नाखुड़ा में आगामी 18 से 26 सितंबर तक विशाल श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 5 से 10 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति का अनुमान है। खरही एवं लधियाघाटी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को सुबह नौ बजे कलश यात्रा आरंभ होगी जो शिव मंदिर मल्ली खरही से कथा स्थल शिव मंदिर नाखुड़ा पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में दर्जनों महिलाएं भाग लेंगी।

Ad