जनपद चम्पावतनवीनतम

24 को डिप्टेश्वर में होगा शिर्वाचन, विशाल भंडारे की व्यवस्था को उप समितियों का गठन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तरवाहिनी गंडक नदी के संगम पर बसे शिवधाम डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में 24 जुलाई को शिवार्चन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसके लिए उप समितियों का गठन कर आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता और महासचिव शंकर खाती के संचालन में आहुत बैठक में कोषाध्यक्ष मोहन खाती ने पिछले आय व्यय की जानकारी दी। 24 जुलाई के आयोजन के लिए आपसी आर्थिक सहयोग के साथ ही व्यवस्थाओं के संचालन के लिए स्वागत, क्रय, पूजन और भोजन उपसमिति का गठनकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में तय किया गया कि कोविड काल के बाद हो रहा यह आयोजन को भव्य होगा। शिवार्चन और भंडारे के लिए नगर व चाराल क्षेत्र के सभी साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा। महंत ज्योतिदास ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से आयोजन में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। बैठक में दिनेश पांडेय, देव सिह खाती, दुर्गा सिंह तिवारी, मोहन पांडेय, हरीश पांडेय, संजय जोशी, प्रकाश तिवारी, मदन खाती, संजय पांडेय, प्रकाश पांडेय, चंदन बोहरा, सतीश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।