उत्तराखंड के इन स्थानों से सिंगल इंजन हेली सेवा होगी शुरू, मिलेंगे यह फायदे
देहरादून। प्रदेशवासियों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही राज्य में विभिन्न स्थानों से सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर से हैली सेवाओं की शुरुआत होगी। केंद्र सरकार ने अल्मोड़ा- हल्द्वानी- पिथौरागढ़ और पंतनगर- पिथौरागढ़- पंतनगर हेली सेवा के लिए सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर को मंजूरी दे दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द अन्य स्थानों के लिए भी हेली सेवा को मंजूरी मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को उड़ान योजना के तहत राज्य के 13 स्थानों से हेली सेवा संचालन के लिए मंजूरी मिली हुई है। अब तक केवल 2 स्थान पर ही हेली सेवा का संचालन हो पाया है। देहरादून – चिन्यालीसौड़ हेली सेवा बंद हो चुकी है। अभी केवल देहरादून – श्रीनगर – गौचर हवाई सेवा चल रही है। हेली सेवा शुरू होने से आपातकालीन स्थिति में लोग इसकी मदद ले पाएंगे। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक आमूलचूल परिवर्तन का कारण बनेगा। केंद्र सरकार ने जिन 13 स्थानों के लिए हेली सेवा शुरू करने की मंजूरी दी है उनमें अल्मोड़ा, चिन्यालीसौड़, धारचूला, गौचर, हल्द्वानी, हरिद्वार, जोशीमठ, मसूरी, नैनीताल, नई टिहरी, रामनगर, सहस्त्रधारा और श्रीनगर शामिल हैं।