उत्तराखण्ड

शादी के छह दिन बाद जंगल में बेसुध पड़ा मिला युवक, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। घर से कुछ ही दूर जंगल में एक युवक अंतिम सांसें गिन रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छह दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जतायी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बजुनिया हल्दू कोटाबाग निवासी नीरज (27) किसान थे। 11 जून को उनकी शादी गरमपानी की खैरना निवासी रजनी से हुई थी। बुधवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच नीरज घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में बेसुध जमीन पर पड़े थे। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने जब नीरज को देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन नीरज को एसटीएच में भर्ती कराया, जहां दोपहर 1:20 बजे नीरज ने दम तोड़ दिया।
नीरज के चचेरे भाई कमल बुडलाकोटी ने बताया कि बीती 15 अप्रैल को नीरज सुबह नीरज घर से किसी काम की बात कहकर निकला था और काफी देर तक घर नहीं लौटा था। कालाढूंगी एसओ राजवीर सिंह नेगी ने जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। वहीं चचेरे भाई कमल ने नीरज को हिम्मती बताते हुए आत्महत्या की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।