130 की रफ्तार इनोवा के ब्रेक में बोतल फंसने से हुई थी छह मौतें!, हादसे के खुलासे से लोग सन्न
देहरादून। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चलती कार के ब्रेक पैडल में बोतल फंसने से देहरादून में बड़ा हादसा हुआ था। मामले की शुरुआती जांच में ये खुलासा होने से लोग हैरत में पड़े हुए हैं। उस इनोवा हादसे में छह छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा सवार दो लोगों के सिर धड़ से अलग हो गए थे।
देहरादून में ब्रेक पैडल के नीचे बोतल फंसने से बीते दिनों बड़ा सड़क हादसा हुआ था। बीते 11 नवंबर की रात इनोवा कार और खड़े कंटेनर की भीषण टक्कर से छह छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। दून के ओएनजीसी चौराहे पर एक बेकाबू इनोवा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई थी। कंटेनर से टकराने के बाद कार एक पेड़ से टकराकर फट गई थी। हादसे में इनोवा सवार छह छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा सवार छात्रों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे। इस हादसे की जांच चल रही है। जांच के दौरान इनोवा कार के ब्रेक के नीचे पानी की एक बोतल मिली है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि तेज गति से कार चलाते वक्त बोतल फंसने से ब्रेक नहीं लगे होंगे। इसके कारण ही ये बड़ा हादसा हुआ होगा।बड़े हादसे से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है। डीएम ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं।
टेक्निकल टीम ने किया निरीक्षण
इनोवा कार हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को ट्रस्ट टोयोटा सर्विस की टेक्निकल टीम और टेक्निकल लीडर गुलफाम ने हादसाग्रस्त कार का निरीक्षण किया। टीम ने कार में लगे डाटा रिकॉर्डर को जांचा। कार में लगी ईएसएम तकनीक से दुर्घटना के समय की गति का अनुमान लगाया जा सकता है। टीम ने कार की स्थिति देखने के बाद दुर्घटना के समय रफ्तार 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना जताई। निरीक्षण के दौरान टीम को कार के ब्रेक पैडल के नीचे बोलत फंसी मिली, जिससे अंदेशा जताया गया कि हादसे से पूर्व ब्रेक पैडल के नीचे पानी की बोतल आने से ब्रेक न लगे हों।
छह युवक-युवतियों की हुई थी मौत
देहरादून के इनोवा हादसे में 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चम्बा हिमाचल प्रदेश, साई लोक जीएसएम रोड देहरादून निवासी 19 वर्षीय गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, आनंद चौक तिलक रोड निवासी 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, कालीदास रोड निवासी 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, कावली रोड निवासी 20 वर्षीय कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल और राजपुर रोड निवासी 24 वर्षीय ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा 25 साल का सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुआ था।