नवीनतम

वीडियो देखते समय फटा स्मार्टफोन, आठ साल की बच्ची की मौत, कहीं आप तो नहीं कर रहे यह गलती

ख़बर शेयर करें -

आजकल स्मार्टफोन में आग लगने और ब्लास्ट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में मोबाइल से करंट लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया था। अब केरल के त्रिशूर में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। इस हादसे में आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो देखते समय मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने बताया कि तिरुविल्वामला निवासी आदित्यश्री द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे कथित तौर पर फट गया। आदित्यश्री पास के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला केरल के त्रिशूर का बताया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। फोन बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके से फटा और बच्ची घायल हो गई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। चिकित्सकीय ध्यान देने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद बच्ची की मृत्यु हो गई।

हाल ही में मोबाइल से करंट लगने का मामला आया था सामने
उत्तर प्रदेश में युवक की मोबाइल से करंट लगने से मौत हो गई थी। 16 साल का युवक चार्जिंग मोड पर फोन का इस्तेमाल कर रहा था। दरअसल, युवक ने अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया था, उसी समय उसके फोन पर कॉल आया और जैसे ही युवक ने फोन को उठाया उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिजनों द्वारा युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है हादसे का कारण?
इस तरह के हादसे कई बार मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट तो कई बार यूजर्स की लापरवाही के कारण होते हैं। आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और स्मार्टफोन में तभी आग लगती है जब पावर सप्लाई में दिक्कत होती है या डिवाइस बहुत गर्म हो जाता है। कई बार फोन को चार्ज करने के लिए जरूरत से ज्यादा पावर वाले चार्जर और लोकल चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण से भी पावर सप्लाई में दिक्कत आती है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में आग लगने जैसी स्थिति तक बन जाती है।

ये है बचाव का तरीका
अगर आप फोन को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का यूज कर रहे हैं तो इसे तुरंत बंद कर करें। यह स्मार्टफोन की बैटरी को तो खराब करता ही है साथ ही बैटरी ब्लास्ट का प्रमुख कारण भी बन सकता है। दरअसल, लोकल चार्जर में पावर फ्लो कम-ज्यादा होता रहता है, जो स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव बनाता है और अधिक दबाव से कई बार बैटरी ब्लास्ट तक हो जाती है। ऐसे में फोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ फोन के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।