क्राइमचंपावतनवीनतमनैनीताल

एसटीएफ टीम पर फायरिंग करने तस्कर गिरफ्तार, चम्पावत जिले का रहने वाला है आरोपी

Ad
ख़बर शेयर करें -

पुलिस जुटी हुई है अन्य आरोपियों की तलाश में, घायल सिपाही की हुई सर्जरी

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ओखलकांडा इलाके में एसटीएफ सिपाही सहित दो लोगों पर फायर झोंककर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और नैनीताल पुलिस ने फायरिंग करने के एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी चम्पावत जिले का रहने वाला है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम जगह-जगह दबिश दे रही है।

Ad

मालूम हो कि 6 दिसम्बर की शाम ओखलकांडा थाने के खनस्यू क्षेत्र में चरस तथा वन्यजीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध एसटीएफ कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान तस्करों को एसटीएफ के आने की भनक लग गई। खुद को घिरता देख वन और नशा तस्करों ने फायरिंग कर दी। तस्करों ने गोली मारकर एसटीएफ के एक सिपाही सहित दो लोगों को घायल कर दिया था।

इससे नैनीताल जिले से लेकर देहरादून तक पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तभी से नैनीताल जनपद पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एसटीएफ के जवान तथा एक अन्य साथी जो ऑपरेशन में संयोजक बनकर गया था, दोनों को गोलियों के छर्रे लग गए थे। जो छर्रे एसटीएफ के कांस्टेबल भूपेंद्र मर्तोलिया को लगे वह काफी बड़े थे। छर्रे उसके सीने तथा पेट में घुस गए थे।

रविवार शाम दोनों घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। घायलों में से एक का चेकअप खुद एसएसपी द्वारा करने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। दरअसल नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी डॉक्टर भी हैं। तो उन्होंने घायल सिपाही के अस्पताल में भर्ती होने पर खुद उनका चेकअप किया था। बहरहाल देर रात कांस्टेबल की सर्जरी भी की गई थी। अब घायल सिपाही पहले से बेहतर बताया जा रहा है। दूसरी ओर नैनीताल पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को टीम ने हमला करने में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सुंदर सिंह निवासी गोलडारातेला रीठा साहिब जनपद चम्पावत बताया है। आरोपी की उम्र 31 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में हुई उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत, परिजनों में पसरा मातम

देहरादून। शनिवार देर रात गोवा में स्थित एक नाइटक्लब में भीषण अग्निकांड हुआ। नाइटक्लब में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में कुल 25 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में उत्तराखंड के भी पांच युवक शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड में मरने वालों में अधिक संख्या कर्मचारियों की है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के पांच युवक भी नाइटक्लब में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान मनीष सिंह निवासी चम्पावत, जितेंद्र और सतीश सिंह निवासी टिहरी, सुमित नेगी व सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।