उधमसिंह नगरचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में थाने के गेट पर ही धरा गया तस्कर, 20.10 ग्राम स्मैक हुई बरामद

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जारी किये गये। एसपी के निर्देशों के क्रम में बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 20.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत 10 जनवरी को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम/एसओजी द्वारा थाना गेट के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र मुख्यतार सिंह निवासी शक्तिफार्म पिपलिया थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 20.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बैराज चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट, हे0कानि0 गणेश सिंह (एसओजी), का0 सूरज कुमार (एसओजी), हे0कानि0 143 प्रकाश सिंह शामिल रहे।

Ad