नवीनतममनोरंजन

तो फिल्मी पर्दे पर जलवा दिखाने को तैयार हैं कैप्टैन कूल एमएस धौनी…? आर माधवन संग एक्शन अवतार में देखकर चौंके फैंस

ख़बर शेयर करें -

तो क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी क्रिकेट के मैदान के बाद फिल्मी पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं… ?दरअसल एमएस धौनी एक प्रोजेक्ट के टीजर में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर ‘द चेज’ के नाम से एक टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में दोनों फाइटर्स एक मिशन पर निकलते हैं और दुश्मनों से लोहा लेते हुए नजर आ रहे हैं। अब माधवन और धौनी मिलकर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं या फिर माजरा कुछ और है, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है।

वीडियो में धौनी और माधवन दोनों ही टास्क फोर्स ऑफिसर्स के लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों को ‘दो लड़ाके, एक मिशन’ की टैगलाइन के साथ दिखाया गया है। वर्दी पहने दोनों सितारों की एंट्री ने फैन्स के बीच उत्साह को दोगुना कर दिया। माधवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘एक मिशन। दो योद्धा। तैयार हो जाइए, एक जबरदस्त चेज की शुरुआत होने वाली है।’ जैसे ही माधवन ने यह टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई। लाखों फैंस ने तुरंत वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया और धौनी की एक्टिंग डेब्यू को लेकर चर्चा तेज हो गई। हालांकि धौनी पहले भी कई विज्ञापनों में और हाल ही में तमिल फिल्म ‘गोट’ में कैमियो करते हुए नजर आ चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी झलक बिल्कुल अलग और दमदार लग रही है।

दूसरी ओर आर. माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन शेयर की और उनके किरदार की जमकर सराहना हुई।