टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा दो सूत्री मांगों का ज्ञापन
टनकपुर। स्थानीय टीआरसी में कल देर शाम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी नवनीत पांडे को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि ग्राम आमबाग से ग्राम छीनीगोठ में टनकपुर क्षेत्र में आने-जाने वाले छात्रों तथा स्थानीय लोगों को एकल मार्ग होने के कारण ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही उक्त मार्ग में रात्रि के समय स्ट्रीट लाईट न होने के कारण काफी अंधेरा हो जाता है। जिससे कि स्थानीय लोगों तथा कालेज के छात्रों के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन में दाह संस्कार के लिए शारदा घाट में कर्मशाला भवन का निर्माण किये जाने की मांग की गई है। गौरतलब हो कि मानसून के दौरान अंतिम संस्कार एवं क्रिया कर्मकांड किए जाने पर स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शारदा घाट के समीप शवदाह स्थल एवं कर्मशाला बनाने की मांग की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रोहिताश अग्रवाल, नवल किशोर तिवारी, रवि कुमार, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।



