चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

एसओजी व टनकपुर पुलिस ने 1.208 किलो चरस के साथ एक तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

जनपद पुलिस इस वर्ष अब तक बरामद कर चुकी है 14.55 करोड़ के मादक पदार्थ, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए हैं 71 मुकदमे

टनकपुर/चम्पावत। एसओजी व टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1.208 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त बरेली का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि इस वर्ष जनपद पुलिस अब तक 14.55 करोड़ के मादक पदार्थों की बरामदगी कर चुकी है।

सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एसटीएफ, एसओजी व कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान रविवार को ककराली गेट से चम्पावत की ओर जाने वाली सड़क पर अभियुक्त दीपक कुमार शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 3 आदर्श नगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को 1.208 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली टनकपुर में वैधानिक कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल चेतन रावत, एसआई ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, कांस्टेबल मोहित जोशी एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, हेड कांस्टेबल मतलूब खान SOG, हेड कांस्टेबल तपेंद्र जोशी SOG, कांस्टेबल उमेश राज SOG, कांस्टेबल संजीव कुमार कोतवाली टनकपुर शामिल रहे।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि चम्पावत पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने में जुटी है। पुलिस ने वर्ष 2025 में वर्तमान तक 14,55,20,000 रुपये (चौदह करोड़ पचपन लाख बीस हजार रुपये) कीमत के अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की है। इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 71 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। जबकि 107 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत स्मैक/हेरोईन- 1.234 कि0 ग्रा0, चरस 22.108 किं0 ग्रा0, MDMA 5.789 कि0 ग्रा0,
अफीम- 986 ग्राम व 83 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। दो मुकमदे गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किए गए हैं, वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत छह अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। एसपी ने कड़ा संदेश दिया है कि नशा तस्कर किसी भी हाल में नहीं बख्शे जायेंगे। उनकी सही जगह जेल में है।