टनकपुर में एसओजी ने पकड़ी पांच लाख की अवैध शराब
वैगन-आर कार से बरामद हुई 49 पेटी शराब, चालक हुआ फरार
टनकपुर/चम्पावत। एसओजी की टीम ने नगर में की गई औचक चेकिंग के दौरान एक कार से 49 पेटी अवैध शराब बरामद की है। कार का चालक टीम के हल्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये बताई है।
एसपी अजय गणपति ने जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर एसओजी, एएनटीएफ एवं समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में एक अक्टूबर शनिवार को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में आरएफसी गोदाम के ठीक सामने गली में की गयी औचक चैकिंग के दौरान वाहन वैगन-आर कार रजि0नं0 UK03B/ 1097 संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस टीम को देखकर चालक मौके पर फरार हो गया। चेकिंग करने पर वाहन के अंदर से 49 पेटी अवैध शराब बरामद हुईं। एसओजी ने मामले का मुकदमा टनकपुर थाने में दर्ज कराया गया है। बरामद शराब में 12 पेटी माल्टा क्वार्टर टेट्रा पैक व 37 पेटी क्वार्टर मैकडॉवेल व्हिस्की है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एचसी नरेंद्र सिंह रावत, उमेश राज, नासिर हुसैन व सूरज कुमार शामिल रहे।

