चम्पावत : खरही जिला पंचायत सीट पर सोनू बोहरा ने दर्ज की शानदार जीत, भोला बोहरा की जमीन पकड़ आई काम
चम्पावत। जनपद चम्पावत के पाटी विकास खंड की दूरस्थ क्षेत्र वाली जिला पंचायत सीट खरही में सोनू बोहरा ने शारदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को 599 वोटों से हराया। इस सीट पर कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे। सोनू बोहरा के पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला बोहरा की क्षेत्र में जमीनी पकड़ के चलते यह जीत बेहद आसान तो नहीं पर आसान रही। भोला बोहरा की जमीनी पकड़ और लगातार संपर्क ने सोनू बोहरा की चुनाव में पकड़ मजबूत बनाए रखी।

