टनकपुर

एसपी पींचा ने किया अग्निशमन केन्द्र, बूम व ठूलीगाड़ चौकी का औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एसपी देवेंद्र पींचा ने शुक्रवार को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत अग्निशमन केन्द्र टनकपुर, चौकी बूम, चौकी ठूलीगाड़, प्रस्तावित साईबर यूनिट एवं बाल थाना में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निशमन केन्द्र टनकपुर में अग्निशमन केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और प्राप्त समस्याओं के समाधान को लेकर सम्बन्धित को निर्देशित किया। एसपी ने आगामी शारदीय नवरात्री में पूर्णागिरि मेले में दर्शनो के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी ठूलीगाड एवं चौकी बूम में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने टनकपुर थाने में प्रस्तावित साइबर यूनिट तथा बाल थाना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसपी ने सीओ अविनाश वर्मा व कोतवाल हरपाल सिंह को प्रस्तावित बाल थाना और साईबर यूनिट में व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Ad