चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में संभावित जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु विशेष सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीएम एवं ईओ द्वारा नगर क्षेत्र में की गई त्वरित कार्यवाही

Ad Ad

टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार टनकपुर नगर क्षेत्र में संभावित जलभराव की स्थिति से पूर्व सतर्कता के तहत सोमवार को उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में विशेष नाली सफाई अभियान प्रारंभ किया गया।

Ad Ad

गत दिवस की मूसलाधार वर्षा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया, जिससे कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अभियान के अंतर्गत पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी, कोतवाल रोड, टैक्सी स्टैंड रोड तथा रोडवेज मार्ग समेत नगर के अन्य प्रमुख मार्गों की नालियों की गहन तलीझाड़ सफाई की गई। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी द्वारा अधिशासी अधिकारी को नगर क्षेत्र की समस्त नालियों की नियमित और प्रभावी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा सफाई कर्मचारियों की विशेष टीमें गठित कर नगर क्षेत्र में त्वरित रूप से कार्य प्रारंभ कराया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा नगर पालिका को निर्देशित किया गया है कि मानसून सीज़न में जलनिकासी व्यवस्था की निरंतर निगरानी की जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सफाई अभियान के दौरान तहसीलदार जगदीश नेगी, अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, केपीएस प्रभारी अनुराग, तथा सफाई कर्मी सुधीर, संजीव, आदर्श, अमित, सूरज, अरुण, सौरभ और शिवम सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad