चम्पावत : बालकृष्ण के जन्मदिवस पर विशेष यज्ञ एवं पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चम्पावत। मुड़ियानी जानता माध्यमिक विद्यालय परिसर में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री एवं आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष यज्ञ एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता से 51 पौधे रोपे गए।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ से हुई, जिसमें पर्यावरण शुद्धि, जनकल्याण एवं आचार्य जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में तेजपत्ता, नीबू, संतरा व अन्य औषधीय व छायादार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया।




पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी लोकमणि पंत ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ज़ोर देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। बाद में जिला अस्पताल जाकर सभी मरीजों को जूस वितरित किया गया ।
इस अवसर पर छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिलकोटी, रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी, आरसेटी के पूर्व निदेशक जनार्दन चिलकोटी, पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी रमेश चंद्र पुनेठा, कमलाकांत जोशी, तारादत्त पांडे, शंकर दत्त फुलारा, शिक्षक गिरीश चंद्र पन्त, पूरन चंद्र फुलारा, सुरेश चंद्र तिवारी, अशोक बिष्ट, सुनीता देवी, अभिभावकगण तथा समाजसेवी भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे जन-भागीदारी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का समापन ‘हरित पर्यावरण, स्वस्थ जीवन’ के संकल्प के साथ हुआ।
