देहरादूननवीनतमहादसा

उत्तराखंड में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जनपद के विकासनगर में हुए एक कार हादसे में बिहार के एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा रामपुर बड़ी मस्जिद के पास हुआ, जहां कार एक पेड़ से टकरा गई। तीनों छात्र जीबीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज, सहसपुर के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली सहसपुर को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि रामपुर बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इस पर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटना पर पहुंची। पुलिस टीम ने तीनों गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी सहसपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने घायल सत्यम कुमार (22 वर्ष) उर्फ हर्षराज पुत्र पंकज कुमार दूबे निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल विनीत (21) पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी मुजफ्फरपुर बिहार और सौरभ सिंह पुत्र राकेश सिह निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को सीएचसी सहसपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों जीबीआइटी इंजीनियरिंग कालेज सहसपुर से इंजीनियरिंग कर रहे थे। घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मृतक सत्यम का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है।

Ad