चम्पावत में अंडर- 21 फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब ने जीता
चम्पावत। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए अंडर- 21 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन गोरलचौड़ मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स क्लब चंपावत और गोरलचौड़ क्लब के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीसी होमगार्ड चंपावत प्रीतम सिंह ने किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। टाई बेकर में स्पोर्ट्स क्लब ने 5-4 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। निर्णायक नरेंद्र सिंह भंडारी, भूपेंद्र जोशी, अंशु गोस्वामी, राहुल, मुकेश रहे। यहां खेल विभाग के हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, मनीष जोशी, कृष्ण कुमार, प्रकाश मेहता, कमल किशोर, राजेंद्र जोशी, मुन्ना राय आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।