खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोहाघाट में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद चम्पावत में 20 से 25 अगस्त तक विभिन्न खेल एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जीआईसी मैदान लोहाघाट में जिला खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों और समाजसेवियों ने भी भाग लिया। कोच मोहन सिंह राणा ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयुष बोहरा प्रथम, अमन डांगी द्वितीय तथा रियांशु बिष्ट तृतीय रहे। बालिका वर्ग में गीता महर प्रथम, मनीषा कलोनी द्वितीय और भावना तृतीय स्थान पर रहीं।

साथ ही रोमांचक हॉकी मैच में लोहाघाट ए और लोहाघाट बी की टीमें आमने-सामने रहीं। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लोहाघाट बी की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर करता है। खेलकूद जैसे सकारात्मक प्रयासों से युवा वर्ग को सही दिशा दी जा सकती है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी लोहाघाट घनश्याम भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, हॉकी कोच मनमोहन डांगी, फुटबॉल कोच नितेश ढेक तथा खेलो इंडिया साई सेंटर (एथलेटिक्स) छमनियां के कोच मोहन सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad