चम्पावत में एसएस जीना विवि के कैंपस को मिली स्वीकृति, आदेश की प्रति देखें …
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत को एक और सौगात दी है। उन्होंने छात्र छात्राओं की मांग पर चम्पावत पीजी कॉलेज में सोबन सिंह जीना विवि का कैंपस खोले जाने की घोषणा की थी। जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है। शासन ने विवि कैंपस को लेकर स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। शासन के सचिव शैलेश बगौली ने विवि के कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत में सोबन सिंह जीना विवि का परिसर बनाए जाने की शासन ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। आदेश में कुलपति को मामले में अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत पीजी कॉलेज में विवि का परिसर बनाए जाने पर सोबन सिंह जीना विवि योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी आदि का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि कैंपस बनने से चम्पावत के आसपास के क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकेगा। आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में चम्पावत शिक्षा का हब बनेगा।