चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नेपाल जेल से फरार हुए कैदी को एसएसबी ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

रबर ट्यूब की सहायता से काली नदी पार करने की कर रहा था कोशिश

चम्पावत/टनकपुर। नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान जेल से फरार कैदी को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी ने गिरफ्तार किया। 3 अक्टूबर को फरार कैदी रबर ट्यूब की सहायता से परशुराम घाट के समीप काली नदी को पार कर नेपाल से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी समय SSB की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जरूरी पूछताछ बाद में पकड़े गए कैदी को नेपाल की APF (आमर्ड पुलिस फोर्स) के हवाले कर दिया गया। अलबत्ता सुरक्षा कर्म से पकड़े गए कैदी का नाम नहीं किया गया है।

SSB द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 3 अक्टूबर को SSB की पंचम वाहिनी चंपावत की BOP (बॉर्डर आउटपोस्ट) खल्दुन्गा-2 के कार्यक्षेत्र में बल कार्मिकों ने परशुराम घाट के पास स्पेशल ऑपरेशन नाका लगाया था। SSB की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने एक संदिग्ध नेपाली कैदी को गिरफ्तार किया। नेपाल में अगस्त में हुए उग्र और हिंसक प्रदर्शनों के दौरान जेल से फरार कैदियों की घटनाओं के बाद से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पंचम वाहिनी SSB मुस्तैदी से सीमा की निगरानी की जा रही हैं। इसी क्रम में रबर ट्यूब की सहायता से परशुराम घाट के समीप काली नदी को पार कर नेपाल से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान SSB की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
कमांडेंट, टनकपुर LIO और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कैदी से प्रारंभिक पूछताछ एवं पहचान को सत्यापित करने के बाद बताया कि पकड़ा गया कैदी नेपाल के डढ़ेलधुरा जिले की जेल से भागा हुआ फरार कैदी हैं। SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र मोहन के मुताबिक पूछताछ और जरूरी कार्यवाही के बाद पकड़े गए कैदी को नेपाल कीAPF और सशस्त्र प्रहरी को सुपुर्द कर दिया गया।