एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर 11 लाख की भारतीय करेंसी के साथ एक दबोचा
बनबसा/चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक बार फिर चेकिंग के दौरान नेपाली नागरिक से 11 लाख की भारतीय करेंसी को बरामद की है। पकड़ा गया नेपाली नागरिक धनराशि के संदर्भ में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर एसएसबी ने पकड़ी गई करेंसी को अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सपुर्द कर दिया।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी के सीमा पर अर्ट जवानों ने एक नेपाली नागरिक के पास से बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद की है, जो वह अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहा था।
बताया गया है कि 05 अगस्त को सीमा चौकी बनबसा का एक जांच दल अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान हरी बहादुर पुत्र डाल बहादुर (उम्र 49 वर्ष), निवासी -ग्राम बजांग, जिला कलाली धन्गरी, नेपाल, भारत से नेपाल जाने के लिए सीमा पर पहुंचा। एसएसबी की सतर्कता और संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से कुल 11,00,000/-(ग्यारह लाख रुपये) की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली के कप्सेरा बॉर्डर क्षेत्र में चिकन की दुकान चलाता है। जब उससे इतनी बड़ी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर एसएसबी द्वारा भारतीय मुद्रा जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को से बरामद धनराशि को अग्रिम कार्यवाही हेतु बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
बदा दें कि दो दिन पहले ही बनबसा बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चेकिंग के दौरान बनबसा से कार के माध्यम से नेपाल जा रहे भारतीय नागरिक के पास से 78 लाख की नेपाली करेंसी को बरामद किया था। धनराशि के संदर्भ में भी कोई वैध दस्तावेज एसएसबी के सामने भारतीय नागरिक पेश नही कर पाया था। वही एक बार फिर अपनी मुस्तैदी से एसएसबी ने नेपाली नागरिक से 11 लाख की भारतीय करेंसी को बरामद किया है। हम आपको बता दे की फेमा एक्ट के तहत भारत नेपाल सीमा पर केवल 25 हजार रुपए ही परिवहन किए जा सकते है। उससे अधिक धनराशि को परिवहन करना गैर कानूनी है। इसी नियम के तहत बनबसा की नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी, कस्टम, पुलिस समय समय पर अधिक धनराशि को परिवहन करने वालो को पकड़ उनकी धनराशि को सीज कर कस्टम विभाग के सपुर्द करते है। जिस कस्टम फेमा एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करती है। फिलहाल वर्तमान में इंडो नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की मुस्तैदी और तत्परता से सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी पर सख्त लगाम लगाई जा रही है। एसएसबी के इस अभियान में निरीक्षक लाल चंद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जयपाल, आरक्षी प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, नेहा सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।
