चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बिना पासपोर्ट नेपाल जा रहे कनाडा निवासी को एसएसबी ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बिना वैध दस्तावेज और पासपोर्ट के नेपाल जाते कनाडा के नागरिक को पकड़ लिया। एसएसबी ने कड़ी जांच और पूछताछ के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा में एसएसबी डी कंपनी के जवान सघन जांच और गश्त कर रहे थे। कमांडेंट ने बताया कि रविवार रात भारत से नेपाल जा रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में बैठे अन्य लोगों के साथ कनाडा निवासी गुरुप्रीत सिंह ढिल्लो भी बैठा था। उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से भारतीय है लेकिन अब उसके पास कनाडा की नागरिकता है। एसएसबी कमांडेंट ने बनबसा एसएसबी डी कंपनी के अपने मातहतों को सतर्क रहने पर शाबाशी दी है। बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि एसएसबी की सूचना पर आरोपी के खिलाफ 3 (2) 21 भारतीय इमिग्रेशन एवं विदेशी अधिनियम 2025, 14 विदेशी अधिनियम, धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से नेपाल जा रहे कनाडा निवासी से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।