टनकपुर

एक सप्ताह से लापता एसएसबी जवान ड्यूटी पर लौटा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। करीब एक सप्ताह से लापता एसएसबी का जवान वापस ड्यूटी पर लौट आया है। बताया जा रहा है कि वर्ष भर के अवकाश खत्म होने के बाद जवान को छुट्टी नहीं मिल रही थी। जिस वजह से परेशान होकर वह घर चला गया।
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर ढ़ाकी निवासी 35 वर्षीय जवान दीपक कुमार यादव पुत्र अजीत सिंह यादव एसएसबी ई-कंपनी कलढुंगा की बीओपी चामीगाड़ में तैनात है। एसएसबी के मुताबिक नौ दिसंबर देर शाम जवान कैंपस से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। जवान का सात दिन तक कोई पता नहीं चल सका था, लेकिन शुक्रवार को जवान ड्यूटी पर लौट आया है। जिसकी टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि एसएसबी का जवान ड्यूटी पर लौट आया है। बताया कि जवान ने छुट्टी न मिलने के कारण घर चले जाने की बात कही है।