उत्तराखण्डनवीनतम

एसएसपी ने लापरवाही पर एक साथ छह चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरते वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त व कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बुधवार को लापरवाही बरनते के आरोप में एक साथ छह चौकी इंचार्जों को लाइन हाजिर कर दिया। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी है। बुधवार को कंट्रोल रूम द्वारा थाना ध्चौकी प्रभारियों की लोकेशन पूछे जाने के दौरान नगर क्षेत्र में चौकी प्रभारी करनपुर, सर्किट हाउस, नयागांव, आईएसबीटीख् जोगीवाला तथा इंदिरा नगर द्वारा न ही कंट्रोल रूम को अपनी लोकेशन से अवगत कराया गया और न ही उनके द्वारा सेट पर कोई उत्तर दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी छह चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही व अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad
Ad