चंपावतटनकपुरनवीनतम

मानसूनकाल में बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू करें अधिकारी : डीएम नवनीत पांडे

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने बुधवार को तहसील सभागार में मानसून सीजन की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है, बाढ़ की दिक्कत को देखते हुए संबंधित अधिकारी उसके अनुरूप अभी से तैयारी पूरी रखें।

Ad

डीएम ने एनएचएआई को राजमार्गों के किनारों पर जल निकासी की व्यवस्था कराने, रेलवे विभाग को सभी अंडरपास में जलभराव न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। एनएचपीसी के साथ मिलकर संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां टेट्रापॉड लगाए जाने की योजना पर कार्य किया जाए।

एसडीआरएफ को आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने और आमजन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। कहा कि आपसी समन्वय, समयबद्ध कार्यवाही और जागरूकता से ही संभावित आपदा से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है। बैठक में एसडीएम आकाश जोशी, लोनिवि ईई एमसी पलड़िया, एसडीओ वन शालिनी जोशी, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, रेलवे, एनएचएआई, एनएचपीसी, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियतों का रखें ध्यान

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि मेले के सुरक्षित, सुव्यवस्थित, श्रद्धालु हित में संचालन के उद्देश्य से डीएम नवनीत पांडे ने तहसील सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस, मेडिकल यूनिट की व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित कराने और मेला क्षेत्र में हाथी के विचरण पर नजर रखने और जनहानि से बचाव के लिए ठोस उपाय के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में बिजली-पानी, सफाई और रात्रि प्रकाश की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्किंग या आपातकालीन सेवाओं में श्रद्धालुओं से ओवर चार्जिंग न हो, इसके लिए नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए। शटल सेवाओं का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो।

Ad