चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज्य की 23वीं वर्षगांठ जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के स्थानीय गोरलचोड़ मैदान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ने सभी को राज्य स्थापना दिवस एवं दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें राज्य मिला। उनके इस योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प जनपद को आदर्श जनपद बनाने हेतु हम सभी को संकल्प लेते हुए आपस में मिलकर कार्य करना होगा तभी यह जनपद आदर्श जनपद बनेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी जनपद वासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का है और मेरा मानना है कि सभी के सहयोग से उत्तराखंड में भी यह दशक चम्पावत का होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चम्पावत के विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हम चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने हेतु लगातार मिलकर कार्य करें। आदर्श चम्पावत की परीकल्पना तभी साकार होगी जब हर वह पात्र लाभार्थी जो सरकारी योजना के लाभ की परिधि में आता है उसे हम उस योजना से संतृप्त करें। ऐसा कोई भी व्यक्ति जनपद में ना रहे जो सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान आगामी 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन किया जाएगा। जनपद चम्पावत में यह अभियान 23 नवंम्बर से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम प्रमाण, नैनो फर्टिलाइजर तथा विश्वकर्मा योजना जैसी अन्य योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान संतृप्तिकरण की दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं के पात्र शेष लाभार्थियों को चिन्हित एवं लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने गोरलचौड़ मैदान में आमजन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही अन्य अतिथियों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित रंगोली, ऐपन प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्वाचनों में पंचायत डूंगरी तथा मोहिनी देवी ग्राम पंचायत निडिल को दी गई। मत्स्य विभाग की योजना के अंतर्गत रोहित सिंह पुत्र जगदीश सिंह ग्राम कठनौली को आइस बॉक्स तथा कौस्तुबानंद बिष्ट पुत्र हरीश चंद्र बिष्ट ग्राम फुंगर को मत्स्य आहार वितरित किए। सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर दुधारू पशु हेतु 10 लाभार्थियों को 01-01 लाख के ऋण चेक वितरित किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के चैकों का वितरण ग्रामीणों को किया तथा रीप के द्वारा उद्यम स्थापना हेतु भी चैक वितरित किए। लाभार्थियों को निशुल्क बीज वितरण भी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा जनपद में राज्य आंदोलनकारियो को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान देवीधुरा के ग्राम पखोटी निवासी शहीद नंदन सिंह पत्नी निर्मला को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, बाराकोट प्रमुख विनीता फर्त्याल, पाटी प्रमुख सुमंलता, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल, अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी समिति बसंत तड़ागी, राज्य आंदोलनकारी बहादुर फर्त्याल, मंदीप ढेक समेत तमाम गणमान्य नागरिक, राज्य आंदोलनकरी, विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Ad