चम्पावत में बनेगा प्रदेश का तीसरा साइंस सेंटर, सीएम की घोषणा के बाद तेज हुई कवायद
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही जिला मुख्यालय में राज्य के तीसरे साइंस सेंटर की स्थापना होगी। राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा जिले के बाद अब चम्पावत जिले में भी साइंस सेंटर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है।
साइंस सेंटर के निर्माण संबंधी मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद राजस्व विभाग की ओर से चम्पावत में साइंस सेंटर के निर्माण के लिए गौड़ी मार्ग पर 98 नाली जमीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से साइंस सेंटर के निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए राज्य योजना में 35 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले में साइंस सेंटर का निर्माण होने से चंपावत के साथ ही ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को लाभ मिलेगा।
दिल्ली की माथुर एंड कापरे एजेंसी तैयार करेगी डीपीआर
चम्पावत। मुख्यालय में साइंस सेंटर की डीपीआर बनाने के लिए दिल्ली की माथुर एंड कापरे एजेंसी को चयनित किया गया है। कार्यदायी संस्था लोनिवि के सहायक अभियंता अनुपम राय ने बताया कि डीपीआर के संबंध में एजेंसी को सहमति पत्र देने के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 10 लाख रुपये अवमुक्त हो गए हैं।
खगोल विज्ञान की जानकारी के लिए बनाया जाएगा तारामंडल
चम्पावत। मुख्यालय में प्रस्तावित साइंस सेंटर में खगोल विज्ञान की जानकारी के लिए तारामंडल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम, इनोवेशन हट, ओवन पार्क का निर्माण भी होगा। साइंस सेंटर में कई वैज्ञानिक गतिविधियां होंगी। सेंटर में साइंस पार्क के साथ ही फन साइंस और थीम बेस्ड गैलरी भी बनाई जाएगी।