पुनाबे-सिप्टी मार्ग पर आए पत्थर, ग्रामीणों ने खुद हटाए

चम्पावत। मंगलवार की रात हुई बारिश की वजह से पुनाबे सिप्टी मार्ग पर सिप्टी इंटर कॉलेज के समीप भारी मात्रा में पत्थर आ गए। जिससे मार्ग बंद हो गया। बुधवार की सुबह वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। इसके बाद ग्रामीण अमरनाथ भट्ट, चन्दन सिंह, श्याम सिंह, सुन्दर सिंह, चतुर सिंह, मोहन चन्द्र पंगरिया, भैरव, गोविन्द, भवान सिंह, बबलू आदि वाहन चालकों एवं राहगीरों ने स्वयं प्रयास कर पत्थर हटाए और मार्ग चलने लायक बनाया। बारिश के चलते मार्ग पर निरंतर पत्थर व मलवा आ रहा। जिससे खतरा बना हुआ है।



