चम्पावत # अराजकतत्व चुरा रहे हैं स्ट्रीट लाइटें, पालिकाध्यक्ष ने दी तहरीर

चम्पावत। अराजकतत्व नगरपालिका परिषद चम्पावत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार स्ट्रीट लाइटें चुरा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि नगरपालिका परिषद की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। पिछले कुछ दिनों से अराजकतत्व इन लाइटों को चोरी कर रहे हैं। बताया है कि अराजकतत्वों ने स्टेट बैंक के पास के पोल से छह लाइटें, गोरल चौड़ रोड वाली गली में गिरी चक्की के पास से सात लाइटें, गोरल चौड़ रोड मंदिर गेट बगौली के घर के पास से एक लाइट, बिल्या फील्ड से एक लाइट, ढकना रोड से दो लाइटें, तल्ली हाट में विमल साह के घर के पास से एक लाइट व पोस्ट आफिस रोड से दो लाइटें चोरी कर ली हैं।

