बनबसा

नशा कारोबारियों और बॉर्डर पर तस्करी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : जगवाण

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नवागत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने कहा है कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार, साइबर क्राइम व अन्य तरह के अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सोमवार को थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, मंदिर कमेटी, होटल, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं व कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहा नशे का कारोबार चिंता का विषय है। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। साइबर क्राइम रोकने के साथ ही अन्य तरह के अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा, क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के साथ ही बॉर्डर पर सख्त निगरानी पर भी उनका फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाला विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना चुनौती रहेगी, लेकिन क्षेत्र की जनता और स्थानीय संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित कर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाएंगे।