जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में आज से शुरू होगा पॉलिथिन के खिलाफ सख्त अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर को पॉलिथिन मुक्त बनाए जाने के लिए आज से पालिका की ओर से सख्त अभियान चलाया जाएगा। पालिका की ओर से व्यापारियों को अपने पास मौजूद पॉलिथिन की थैलियों को निस्तारित करने के लिए दिया गया वक्त पूरा हो गया है। अब नगर में व्यापारी 75 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में ग्राहकों को परेशानी से बचने के लिए बाजार जाते वक्त अपने साथ थैला साथ ले जाना जरूरी हो जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से 75 माइक्रोन से कम की पॉ​लिथिन बैग पर रोक लगा दी है। पिछले दिनों नगरपालिका परिषद ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सरकार के निर्णय से अवगत कराते हुए अपील की थी कि व्यापारी अपने पास मौजूद 75 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक की थैलियों को 25 नवंबर तक निस्तारित कर दें। कहा गया था कि 26 नवंबर से पालिका प्रशासन छापामार कार्रवाई करेगा। 75 माइक्रोन से कम की थैलियों पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका द्वारा पॉलिथीन को संपूर्ण रूप से बंद किए जाने को लेकर नगर में प्रचार प्रसार भी किया गया है।