उत्तराखण्डनवीनतम

हरिद्वार शराब कांड पर सख्त सीएम धामी, अब जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार हटाए गए

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार जिले में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में सीएम धामी खासे सख्त हैं। आबकारी विभाग के लक्सर सर्कल के स्टाफ के हटाए जाने के साथ ही आज जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा भी हटा दिए गए हैं। अशोक मिश्रा को हटाए जाने के आदेशों में सचिव आबकारी हरीश चंद सेमवाल ने लिखा है की हरिद्वार जिले में कामकाज में आप जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है। अशोक मिश्रा को हटाते हुए आपकारी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं हुई है। घटना के बाद से ही इस मामले को रफा दफा करने या मिनी माइज करने के भी प्रयास जमकर हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी के सामने फिर किसी की नहीं चल सकी।