छात्र संघ चुनाव : टनकपुर में निर्दलियों का दबदबा, एबीवीपी के कई प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार सुबह दस बजे से दो बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। कुल 623 छात्र-छात्राओं में से 423 (67.70% ) ने मतदान किया। चार पदों के लिए हुए मतदान में निर्दलीय प्रत्याशियों ने दबदबा बनाया।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के राजेंद्र सिंह, सचिव पद पर गौरव कुमार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नीरज सिंह बिष्ट का र्निविरोध निर्वाचन हुआ। उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए मतदान हुआ। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक जोशी ने 209 मत पाकर अमान खान को 3 वोटों से हराया। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय भावना बोहरा ने 299 वोट पाकर एबीवीपी की आरती वर्मा को 173 वोटों से हराया। उपसचिव पद पर निर्दलीय तुषार मिश्रा ने 258 वोट पाकर एबीवीपी की नंदनी चौहान को 97 से मतों से शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय साहिल गिरी ने 244 वोट पाकर एबीवीपी के सौरभ पांडे को 61 वोटों से हराया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नागेंद्र द्विवेदी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।