उत्तराखण्ड

भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का टूटा सब्र, मोबाइल टावर पर चढ़े, पुलिस के हाथ-पांव फूले

ख़बर शेयर करें -

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत बुधवार को दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इस दौरान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। छात्रों के टावर पर चढ़ने की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम आननफानन में मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि, छात्र नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनंद सिंह उनियाल मौके पर पहुंचे और शिक्षा मंत्री से फोन पर वार्ता के बाद छात्रों को चुनाव कराने का लिखित में आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र माने और टावर से नीचे उतरे।
बुधवार सुबह साढ़े सात बजे चुनाव की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर डीएवी के छात्र एनएसयूआई के पदाधिकारी अंकित बिष्ट ईसी रोड स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दूसरी ओर सत्यम शिवम सुंदरम संगठन के मनमोहन सिंह रावत विकास भवन के समीप मोबाइल टावर पर चढ़े। इसकी जानकारी मिलते ही सीओ डालनवाला जूही मनराल और सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान पुलिसबल और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। दोनों अधिकारियों ने पांच दिनों से भूख हड़ताल कर रहे छात्रों और टावर पर चढ़े छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक न सुनी। उधर, कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा को भी छात्रों के आक्रोश को सामना करना पड़ा। छात्रों ने उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया, जिस पर वह वापस लौट गए। इसके बाद संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनंद सिंह उनियाल शासन की ओर से कॉलेज परिसर में पहुंचे। उन्होंने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी व अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने छात्र नेताओं को शासन की ओर से लिखित में चुनाव कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन कराए जाने हैं। अभी केंद्रीय विवि व अन्य विश्वविद्यालयों की ओर से कुछ कक्षाओं के परीक्षा फल घोषित नहीं हुए हैं। इसकी वजह से छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विवि के कुलपतियों के अनुसार आगामी 15 दिनों में सभी परीक्षा फल घोषित कर दिए जाएंगे। साथ ही बताया कि छात्रसंघ चुनाव के संदर्भ में शासन की ओर से बृहस्पतिवार (आज) बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही चुनाव की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। लिखित आश्वासन के बाद खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने जूस पिलाकर छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त कराई। साथ ही प्रशासन ने एसडीआरएफ के सहयोग दोनों टावरों से छात्रों को शाम चार बजे नीचे उतारा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. केआर जैन, डॉ. एसपी जोशी, छात्र नेता सुमित श्रीवास्तव, आकिब अहमद, ऋषभ मल्होत्रा, सुमित कुमार, सोनाली आदि मौजूद रहे।

Ad