चम्पावत : ककनई में छात्रों को बड़ी सौगात, मिलेगी परीक्षा केंद्र व लाइब्रेरी की सुविधा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चल रहे ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं के हित में अहम निर्णय लिए। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज ककनई बुडम में कक्षा 10 और 12 का परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस निर्णय से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उन्हें परीक्षा देने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही क्षेत्र में शैक्षिक वातावरण को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने क्षेत्र के बच्चों के लिए रीडिंग रूम और लाइब्रेरी स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है। इस पहल से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे तथा प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी में भी लाभ मिलेगा। इस निर्णय से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ है और अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।
