जनपद चम्पावत

सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले सब्जी व्यापारी की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। ब्याज पर रकम लेकर वसूली के लिए मारपीट, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप पर पुलिस ने सब्जी व्यापारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यापारी ने करीब एक सप्ताह पूर्व सूदखोरों से तंग आकर जान देने की कोशिश की थी।
एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया है कि सब्जी व्यापारी सलीम खान की तहरीर पर हरिचरन, सतीश कुमार निवासी लोहाघाट, अमित सिंह बिष्ट और एक अज्ञात के खिलाफ लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया है कि ब्याज पर पैसे देकर मूलधन और ब्याज के अतिरिक्त अधिक पैसा मांगना, जान से मारने की धमकी देना, पैसे न देने पर घर में बुलाकर बंधक बना मारपीट करना, जेब से 15 हजार से अधिक की रकम निकाल लेने की शिकायत की है। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 392, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया है कि मामले की विवेचना एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं। सूदखोरी से त्रस्त व्यापारी ने उपचार के बाद पुलिस को तहरीर दी थी। मालूम हो कि सूदखोरों से परेशान होकर सब्जी व्यापारी सलीम ने पिछले दिनों जान देने की कोशिश की थी।

Ad
Ad Ad Ad