पिथौरागढ़ के सुमित भट्ट ने बढ़ाया मान, CDS परीक्षा में पूरे देश में पाया दूसरा स्थान
पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी सुमित भट्ट सीडीएस में चयनित हुए हैं। सुमित ने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है। सुमित एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता बसंत बल्लभ भट्ट का निधन काफी समय पहले हो चुका है। वो एक पूर्व सैनिक थे। इसके बाद समय समय पर परिवार को कई मुश्किल परिस्थितियों से लड़ना पड़ा। मगर इन सबके बावजूद पढ़ाई के प्रति सुमित का हौसला कम नहीं हुआ। कठिन समय से जूझते हुए अब सुमित ने देश भर में दूसरी रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है। सुमित की मां दीपा सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि सुमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है। सुमित ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता से मिली प्रेरणा एवं गुरूजनों को दिया है। सुमित के चयन पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पंत, पीटीए अध्यक्ष केसी कसन्याल, सदस्य बहादुर सामंत, योगेश भट्ट, निदेशक अकादमिक मीनू भट्ट, निदेशक सामान्य प्रशासन देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, बेला भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह, शिक्षक प्रकाश आदि ने खुशी जताई है।