एमबीपीजी कॉलेज के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी लमगड़िया के समर्थकों को पीटा, दूसरे गुट ने कार के शीशे तोड़े, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
हल्द्वानी। छात्र संघ चुनाव के दौरान एमबीपीजी कॉलेज के बाहर दो गुटों में हंगामा हो गया। आरोप है कि एबीवीपी समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया के समर्थकों से मारपीट की। इस दौराब एबीवीपी के एक पदाधिकारी ने रश्मि के कुछ समर्थकों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को सख्ती दिखाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।
कालेज के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से चारों प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र तय किये हैं। पैट्रोल पम्प के पास निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया के समर्थकों को जगह दी गई है। आरोप है कि एबीवीपी का एक पदाधिकारी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गया। पदाधिकारी ने कुर्सियां फेंककर बैनर, पोस्टर फाड़ दिए। अन्य समर्थकों ने सड़क पर खड़ी एक युवक की कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बलपूर्वक खदेड़ा। रश्मि के समर्थक गजेंद्र सिंह संभल का कहना है कि वह कॉलेज के बाहर टेबल लगाकर छात्र-छात्राओं से वोट की अपील कर रहे थे। इसी बीच एबीवीपी का एक पदाधिकारी कुछ समर्थकों के साथ उनके पास आया और धक्का-मुक्की की। उन्होंने मोहित उप्रेती, संदीप लमगड़िया और प्रकाश बिष्ट से मारपीट की। गौरव तिवारी का कहना है कि पदाधिकारी ने उसे थप्पड़ मारे। आरोप लगाया कि एबीवीपी समर्थकों ने बेलबाबा के पास बलपूर्वक उनके वाहन रोक लिए। साथ ही वोटरों को धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एबीवीपी समर्थकों का सहयोग करने का आरोप भी लगाया। मौके पर एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओ नीरज भाकुनी, प्रमोद पाठक ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जा रहे हैं।
