नवीनतम

चम्पावत-धामीसौन-खेतीखान सड़क का सर्वे हुआ पूरा, 17 किमी लंबी होगी रोड

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आने वाले वर्षों में जिला मुख्यालय से खेतीखान की दूरी वर्तमान दूरी से आधी हो जाएगी। चम्पावत-ढकना-मल्ला धामीसौन-खेतीखान मोटर मार्ग का सर्वे पूरा हो चुका है। चुनावी साल में राज्य योजना से मंजूर इस सड़क के लिए शासन ने दो महीने पहले 1.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। यह सड़क लोगों की दूरी को कम करने के साथ एतिहासिक एकहथिया नौला, चंडालकोट के किले तक पर्यटकों की पहुंच आसान करेगी। चम्पावत से खेतीखान के लिए दो सड़कें हैं। पहली ललुवापानी होकर और दूसरी लोहाघाट होते हुए। ललुवापानी होकर 31 किमी, तो लोहाघाट होकर 29 किमी की दूरी है। अब चम्पावत-ढकना-मौरलेख-मल्ला धामी सौन-खेतीखान मोटर सड़क बनने से बेलटाक, धामीसौन, खलकंडिया आदि गांव सड़क से जुड़ेंगे। तब चम्पावत-खेतीखान के बीच की दूरी भी मात्र 17 किमी रह जाएगी। लोनिवि के जेई राजीव कुमार ने बताया है कि सड़क का सर्वे पूरा कर लिया गया है। समरेखन पूरा होने के बाद वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। वन विभाग की अनापत्ति मिलने के बाद डीपीआर भेजी जाएगी।