क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 29 व जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 1 को
चम्पावत। चम्पावत जिले के चारों विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 में निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत 30 अगस्त को क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक सम्पन्न होगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप चम्पावत के सभी चार विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा प्रमुख क्षेत्र पंचायत को उनके संबंधित क्षेत्र पंचायत सभागार में शपथ दिलाई जाएगी। बताया कि क्षेत्र पंचायत चम्पावत के लिए उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या, क्षेत्र पंचायत लोहाघाट के लिए उप जिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर, क्षेत्र पंचायत बाराकोट के लिए सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी व क्षेत्र पंचायत पाटी के लिए जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी को नामित अधिकारी बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह व बीडीसी की बैठक 11 बजे से शुरू होगी।
अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चम्पावत जिले में जिला पंचायत के नव-निर्वाचित सदस्यों, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बताया कि शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 11:30 बजे से आरम्भ होगा। इसके उपरांत जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट को महत्वपूर्ण आयोजनों के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
