टनकपुर : सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर के आंबेडकरनगर क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्चे दीपक पुत्र राम लड़िते की सर्पदंश के कारण मौत हो गई। शनिवार रात घर के बाहर खेलते समय सांप के काटने पर उसे परिजन तत्काल उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। आखिरकार रविवार 12 अक्टूबर को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया। वार्ड नंबर 3 का निवासी दीपक कल सुबह खेलते समय सर्पदंश का शिकार हुआ था। उसकी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों का कहना था कि विष काफी तेजी से असर कर गया था। सांप के काटने से हुई इस अप्रिय घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया है, परिजन और क्षेत्र के लोग गहरे सदमे में हैं।