चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सैलानीगोठ में शहीद ललित मोहन चंद द्वार के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ग्राम सभा सैलानीगोठ में शहीद ललित मोहन चंद द्वार के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों की बैठक का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान पूनम चंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहीद ललित मोहन चंद प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों की सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया। जिसमें कै. भरत चंद को संरक्षक, हरीश हैसियत को अध्यक्ष, कैलाश राय को उपाध्यक्ष, प्रकाश पांडेय को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मालूम हो कि शहीद ललित मोहन चंद का सेवा क्षेत्र भारतीय थल सेना की नवीं बटालियन कुमाऊं रेजीमेंट में रहा। वह जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राइफल में तैनाती के दौरान शहीद हुए थे। बैठक में इंदर चंद, प्रकाश चंद्र पांडे, कै. सुरेश चंद, नायक रघुवर दत्त, भवानी दत्त जोशी, हवलदार गौतम चंद, लक्ष्मण चंद, गंगा दत्त, लक्ष्मी दत्त, सदानंद जोशी, प्रेमचंद, कल्याण चंद, सूबेदार मदन मोहन राय, कैलाश चंद, कैलाश राय, भुवन चंद्र कलौनी, लोकेंद्र चंद, सतीश राय, हरिश्चंद्र हैसियत, गोविंद राय, मोहन चंद्र, नरेंद्र चंद, चंचल, अनिल चंद्र भट्ट, मदन मोहन राय, गोविंद चंद्र, राय गुरु पांडे, हरिश्चंद्र राय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।