टनकपुर : असामाजिक तत्वों ने डंपिंग स्थल पर आग लगाई
टनकपुर/चम्पावत। असामाजिक तत्वों ने नगरपालिका के डंपिंग स्थल पर आग लगा दी थी। जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से किसी प्रकार की बड़ी हानि की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने केा लिए स्थल पर निगरानी बढ़ाने तथा आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी द्वारा भी मौके पर पहुंचकर डंपिंग स्थल की स्थिति का निरीक्षण किया गया तथा अधिशासी अधिकारी दीपक बुदलाकोटी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

