टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : रामलीला के दौरान गांधी मैदान में होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों पर लगे रोक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्थानीय लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंच कर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें गांधी मैदान में रामलीला मंचन के दौरान व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांधी मैदान में प्रथम नवरात्रि से रामलीला के मंचन का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गांधी मैदान का अधिकतम भाग व्यापारिक प्रतिष्ठान लगने से घिर जाता है। रामलीला मंचन देखने के लिए मैदान की रिक्त भूमि कम पड़ जाती है। मैदान पर दशहरे महोत्सव में रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन भी किया जाता है। पुतला दहन कार्यक्रम देखने के लिए नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मैदान पर उपस्थित होते हैं। जगह कम होने के चलते दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। ज्ञापन में सीएम से लोगों की सुरक्षा को ध्यान पर रखते हुए रामलीला मंचन के दौरान गांधी मैदान में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मोहित गड़कोटी, मनोज खर्कवाल, गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नारायण भट्ट, राजेंद्र गडकोटी, नन्दा बल्लभ जोशी, जगदीश गड़कोटी, नवीन चंद्र, एमसी गड़कोटी, कैलाश कलखुड़िया, कैलाश चंद्र, राजेश खर्कवाल, राजेंद्र गहतोड़ी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad